मालेगांव धमाका केस में साध्वी प्रज्ञा को जमानत नहीं मिली. मुंबई की मकोका कोर्ट में उनकी याचिका खारिज हुई. अब जमानत के लिए साध्वी प्रज्ञा हाई कोर्ट में याचिका डालेंगी. मालेगांव धमाके की आरोपी के तौर पर साध्वी प्रज्ञा पिछले आठ सालों से भोपाल की जेल में कैद हैं.