चेंबूर के गवांडपाड़ा इलाके में किरोसीन और डीजल की पाइप लाइन फटने से अफरा-तफरी मच गई. सरकारी मदद आने में हुई देरी के कारण ये सारा तेल लोगों के नलो मे भी पहुंच गया है. पूरे इलाके में जहां जहां तेल बिखरा है उसे फॉम से ढक दिया गया है, ताकि आग ना लगे.