क्राइम ब्रांच ने लैला खान मामले में नया खुलासा किया है. परवेज़ टाक ने लैला और उसके परिवार की हत्या की तैयारी जनवरी 2011 में ही शुरु कर दी थी. हत्या के बाद लाशों को दफनाने के लिए जेसीबी मशीन की मदद से जनवरी में ही फार्म हाउस में गड्ढा खुदवा लिया गया था. अब पुलिस ने इस जेसीबी मशीन को सीज़ कर लिया है.