कलर्स चैनल और आई बी मिनिस्ट्री के बीच कानूनी जंग तेज हो गई है . बिगबॉस का वक्त बदलने के आदेश पर कलर्स की चुनौती पर शुक्रवार को आई बी मिनिस्ट्री ने हाईकोर्ट में अपना हलफनामा पेश किया. अपने हलफनामें मे आईबी मिनिस्ट्री ने अब तक कलर्स के खिलाफ की गई पूरी कार्रवाई की जानकारी दी.