सुना है कि पीने वाले को पीने का बहाना चाहिए. वो खुशी में पीता है, वो गम में पीता है. वो कुछ न हो तो पीता है. मतलब पीने की जिसे लत हो वो कभी भी पी सकता है और जैसे ही उसे पीने का बहाना मिला वो पीने लगता है. लेकिन पहली बार यह सुना जा रहा है कि यूपी का आदमी जब खुश होता है तो कुछ और नहीं करता बस पीने लगता है. ये रिसर्च किया है सलमान खान ने.