पैन इंडिया फिल्म 'नागबंधम' से पार्वती के रूप में नाभा नतेश का लुक जारी कर दिया है. जिसमें एक्ट्रेस पारंपरिक भारतीय साड़ी में बेहद आकर्षक लग रही हैं. नाभा नतेश कन्नड़ और तेलुगु सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. पार्वती के लुक के साथ ही मेकर्स ने फिल्म का टाइटल 'नागबंधम' भी रिवील किया। देखें मूवी मसाला.