परदे को किसिंग सीन को बेहतरीन बनाने के लिए दुनिया भर में कई प्रयोग किये गये. हर बार किस एक नया हसीन करिश्मा लेकर आया है. इस बार किस को लेकर कमाल कर रही है कैटरीना कैफ. कैटरीना ने किया है परदे पर सबसे लंबा रिकॉर्ड किस. अब सवाल यह है कि कैटरीना का वो किस-नसीब कौन है?