scorecardresearch
 
Advertisement

कुमकुम मैडम की क्लास: दुनिया के 7 अजूबे

कुमकुम मैडम की क्लास: दुनिया के 7 अजूबे

कुमकुम मैडम आज आपको बताएंगी दुनियां के सात अजूबों के बारे में. जॉर्डन में स्थित एक नगर है पेट्रा. पहाड़ियों में बने महलों की वजह से मशहूर होर नामक पहाड़ी को काटकर बना है पेट्रा. वास्तुकला का अद्भुत नमूना है पेट्रा. इसका निर्माण ईसा से 312 साल पहले हुआ था. पानी की नालीनुमा प्रणाली मौजूद है. यहां बने हैं मंदिर, तलाब और नहरें बेहद सुनियोजित तरीके से बना है पेट्रा. 

Advertisement
Advertisement