प्रद्युम्न के कत्ल ने पूरे हिंदुस्तान को हिला के रख दिया है, हर अभिभावक के मन में अपने बेटे के जीवन को लेकर आशंका है, आशंका तो इस बात की भी है कि प्रद्युम्न की मौत के पीछे कोई गहरी साजिश है, ये गहरी साजिश क्या है, इस सवाल के जवाब के लिए प्रद्युम्न का परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है, सरकार ने जब प्रद्युम्न के परिवार की मांग नहीं मानी तो प्रद्युम्न के पिता ने देश की सबसे बड़ी अदालत का दरवाजा खटखटाया, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका स्वीकार की, और रेयान इंटरनेशनल स्कूल, सीबीएसई और हरियाणा सरकार को फटकार लगाई, उन्हों नोटिस भेजकर जवाब मांगा.