यूपी के CM योगी आदित्यनाथ और SP चीफ अखिलेश यादव में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. शुरुआत उस बयान से हुई जब अखिलेश ने कहा कि माफिया और मठाधीश में अंतर नहीं होता. वहीं, आज इसका जवाब फिर योगी आदित्यनाथ ने दिया. ये जुबानी जंग और तेज होती दिखेगी, जैसे- जैसे उपचुनाव करीब आता जाएगा. देखें ख़बरदार.