तीन साल पहले जब मोदी सरकार सत्ता में आई तो नारा दिया - सबका साथ, सबका विकास. आज मोदी सरकार की तीसरी सालगिरह है. इन तीन सालों में विकास के पैमाने पर बीजेपी ने भी देश के राजनीतिक नक्शे पर खूब झंडे गाड़े हैं तो चलिये आपको विस्तार से बताते हैं कि 2014 से लेकर अबतक तीन सालों के मोदी राज में देश के राजनीतिक नक्शे पर किस तरह कमल तेजी से खिलता चला गया है.