भले ही राजनीतिक विश्लेषक 2019 की चुनावी लड़ाई को पीएम मोदी के लिए बहुत आसान बताते हों जिसे सोमवार को खुद पीएम मोदी ने गुजरात में कहा है लेकिन मोदी पॉलिटिक्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती उस गुजरात में है जो पीएम मोदी का घर है. जहां 22 साल से बीजेपी सत्ता में है लेकिन बीजेपी की मुश्किल ये है कि पिछले तीन साल से गुजरात में सीएम के तौर पर मोदी नहीं हैं. ये पिछले चार चुनाव के बाद पहला चुनाव होगा जब सीएम के चेहरे के तौर पर मोदी का नाम नहीं होगा, यही बीजेपी की मुश्किल भी है. देखें- आजतक के शो खबरदार का ये पूरा वीडियो.