अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत सरकार ने आत्मनिर्भरता और जीएसटी रिफॉर्म्स के जरिए जवाब दिया है. प्रधानमंत्री ने लाल किले से जीएसटी में नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म का टीज़र दिया, जिससे टूथपेस्ट, साबुन, शैम्पू, ब्रेड, पनीर, ड्राई फ्रूट्स, छोटी कार और बाइक जैसी रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स घटाया गया है. एसबीआई और जेफ्रीस की रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे देश में खपत बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.