scorecardresearch
 
Advertisement

रैलियों की 'भीड़' नहीं, 'व्यूज' से तय होगी चुनाव प्रचार की सफलता! देखें खबरदार

रैलियों की 'भीड़' नहीं, 'व्यूज' से तय होगी चुनाव प्रचार की सफलता! देखें खबरदार

देश के पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस ऐलान के साथ ही एक बड़े राजनीतिक युद्ध की आधिकारिक शुरुआत हो गई है. कोरोना की तीसरी लहर के बीच होने वाले ये चुनाव काफी अलग हैं. क्योंकि इनकी घोषणा में ही रैलियों पर प्रतिबंध का निर्देश भी शामिल है. हर किसी के मन में ये बात थी कि भयानक कोरोना संक्रमण के दौर में रैलियां करना कितना उचित है और चुनाव की प्रक्रिया कैसे होगी? लेकिन चुनाव आयोग ने सारी शंकाओं का जवाब अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया. देखें खबरदार.

Ahead of the upcoming Assembly polls in five states, and in light of the spike in COVID-19 cases across the country, the Election Commission announced that all political rallies will be prohibited till 15 January. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement