जिस तरह राजधानी दिल्ली की पहचान है इंडिया गेट, उसी तरह पचास वर्षों से इंडिया गेट की अमिट पहचान रही है अमर जवान ज्योति. लेकिन आज इंडिया गेट की ये पहचान खत्म हो गई और अमर जवान ज्योति नेशनल वॉर मेमोरियल में मौजूद अमर जवान ज्योति में विलीन हो गई है. इसके लिए बाकायदा आयोजन हुआ. इस सेरेमनी के दौरान अमर जवान ज्योति पर पुष्प चढ़ाकर उसका सम्मान किया गया. फिर मशालों के जरिए अमर जवान ज्योति को वॉर मेमोरियल ले जाकर वहां की ज्योति से मिलाने की प्रक्रिया शुरू की गई. इंडिया गेट पर 50 वर्षों से जलती आ रही अमर जवान ज्योति बुझ गई. लेकिन इसे लेकर अब राजनीति की ज्वाला भड़क उठी है. आज खबरदार में आपको बताएंगे अमर जवान ज्योति के बारे में.
The Amar Jawan Jyoti flame at India Gate has been merged with the Eternal Flame at the National War Memorial, barely 400 metres away. This merger was accompanied by a military ceremony in New Delhi on Friday. Watch the video for more information.