जेएनयू के कोहराम पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम, जांच-जांच खेलती रही. कॉल रिकॉर्ड, व्हाट्सअप ग्रुप खंगालती रही. नकाबपोशों को पकड़ने में आ रही दिक्कतें गिनाती रह गई और आजतक की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने ऑपरेशन जेएनयू के जरिये 5 जनवरी को नकाबपोश वाले गुंडों के चेहरे देश के सामने बेनकाब करने में कामयाबी हासिल कर ली. खबरदार में सबसे पहले आजतक के ऑपरेशन जेएनयू के बड़े असर से जुड़ा विश्लेषण जिसके जरिये आजतक ने जेएनयू हिंसा के गुनहगारों के चेहरों से नकाब हटाकर दिल्ली पुलिस की जांच को राइट डायरेक्शन दे दिया है.