कहीं पूजा में शांति है तो कहीं शक्ति की पूजा है. कहीं मंत्रों की गूंज है तो कहीं नृत्य और संगीत का शोर है. हर रस्म, हर परंपरा में मां के प्रति भक्ति और आस्था ही झलकती है. यही विविधता उस उत्सव को अनोखा और अद्वितीय बनाती है. देखें नवरात्रि की 'कहानी'.