हरियाणा पुलिस को हनीप्रीत की 6 दिन की रिमांड मिल चुकी है. ऐसे में पुलिस ने हनीप्रीत से पुछताछ के लिए तेजतर्रार पुलिस अफसरों की एक टीम बनाई है. हरियाणा पुलिस की टीम में शामिल हैं आईजी ममता और उन्हीं के सवालों के घेरे में है हनीप्रीत. पिछले 2 दिन से हनीप्रीत से पूछताछ कर रही आईजी ममता सिंह का कहना है कि हनीप्रीत सवालों का ठीक से जवाब दे रही है और पूछताछ में काफी जानकारी मिल रही है. उन्होंने ये भी कहा कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है और कुछ लीड्स मिले हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस को 6 दिन का रिमांड मिला है और 6 दिन में सभी सवाल पूछने और जांच पूरी करने की कोशिश की जाएगी. हनीप्रीत ने पुलिस को कौन कौन से राज बताए, देखिए इस रिपोर्ट में