दिल्ली में तमाम सियासी भूचाल के बाद चुनावी बिगुल बज चुका है. जनता अपने नेता से विकास की मांग कर रही है तो नेता भी वादों का पिटारा लिए बैठे हैं. लेकिन असल समस्या क्या है. बीजेपी, आम आदमी पार्टी या कांग्रेस में किसकी होगी जीत. चर्चा इन्हीं मुद्दों पर राजेन्द्र नगर इलाके में.
delhi election: local issues of rajendra nagar