कश्मीर के सुंजवां आर्मी कैंप में शहीद हुए जवानों की अंतिम यात्रा से....आज कश्मीर ने बता दिया कि पाकिस्तान की सारी साजिशें खाली गईं. जब शहीद जेसीओ अशरफ मीर का पार्थिव शरीर कुपवाड़ा पहुंचा तो मानों जनसैलाब उमड़ पड़ा. उनकी आंखें नम थी. हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंज रहे थे. हिंदुस्तान का झंडा बुलंद है बुलंद रहेगा...शहीद अशरफ के शरीर से लिपटा तिरंगा पिता को दिया गया. इस तस्वीर को देखिए और महसूस कीजिए......