scorecardresearch
 
Advertisement

ईमानदार अफसरों पर यूं ही चलेगा ‘सरकारी चाबुक’?

ईमानदार अफसरों पर यूं ही चलेगा ‘सरकारी चाबुक’?

क्या इस देश में ईमानदारी से काम करना गुनाह है. क्या कोई नौकरशाह अगर ईमान के साथ बगैर किसी भेदभाव के अपनी ड्यूटी निभाए तो उसे इसके बदले में सजा का इनाम मिलेगा. ईमानदार अफसरों पर सियासी शिकंजे की परतें खुलती जा रही हैं. साथ ही दुर्गा शक्ति नागपाल निलंबन कांड में अखिलेश सरकार की पोल भी खुलती जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement