अपने विवादित बोल के लिए चर्चा में रहने वाले योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने फिर ऐसा कुछ बोल दिया, जिस पर विवाद खड़ा हो सकता है. बलिया में मंत्री राजभर ने जो कुछ कहा कि दरअसल वो लोगों को डराते नजर आ रहे हैं. राजभर ने कहा कि जो लोग बीएसपी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की रैली में जाएगा उसे राजभर का शाप लगेगा और पीलिया हो जाएगा. सुनिये मंत्रीजी का अजीबोगरीब बयान.