पंचकूला में बाबा गुरमीत सिंह राम रहीम की कोर्ट में पेशी से पहले जबरदस्त हलचल है. कल यौन शोषण के मामले में डेरा प्रमुख पंचकुला की सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे. पर इससे पहले ही पंजाब और हरियाणा में जबरदस्त तनाव है. हालात का अंदाजा इसी से लगाइए कि पंचकुला में धारा 144 लागू होने के बावजूद बाबा के हजारों समर्थक शहर में घुसने में कामयाब हो गए हैं. पंचकूला शहर में डेरा समर्थकों की मौजूदगी सरकार की चौकसी की पोल खोलती है. हालात को देखते हुए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए सरकार को फटकार लगाई. पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद सरकार ने हरियाणा और पंजाब में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए हैं. अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ सुरक्षा में हजारों दूसरी एजेंसियों को तैनात किया गया है. पंचकूला कोर्ट पूरी छावनी में तब्दील हो गई है. सिर्फ स्कूल कॉलेज ही नहीं सरकार ने इंटरनेट पर भी पाबंदी लगा दी गई है. पंचकुला जाने वाली ट्रेने रोक दी गई....यानी सड़क और रेल मार्ग पूरी तरह से बंद हैं. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त नजर है.