दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से हाहाकार मच गया है, सड़कों पर जल भराव से दिल्ली एनसीआर में घंटों का जाम शनिवार को भी लगा. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में करीब 20 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है और मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो-तीन दिन आसमान यूं ही मेहरबान रहेगा.
india 360 episode of 30th july 2016 on heavy rain in delhi noida assam bihar