11 हजार करोड़ का घोटालेबाज नीरव मोदी आखिर कहां छिपा है. जांच एजेंसियां नीरव मोदी को दबोचने की ताक में हैं तो महाफ्रॉड बार-बार ठिकाना बदल रहा है. अब खबर ये है कि वो दुबई में है और खुद को बचाने के कानूनी इंतजाम में लगा है.