पश्चिम बंगाल में चुनावों के मद्देनजर हुमायूं कबीर ने नई राजनीतिक पार्टी जनता उन्नयन पार्टी की घोषणा की है, टीएमसी से सस्पेंड होने के बाद वे चुनावी मैदान में उतरे हैं और दावा करते हैं कि वे बंगाल की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. मुस्लिम वोटिंग पॉलिटिक्स का नया दौर बंगाल की राजनीति में उभर रहा है जिसमें धर्म और जाति के मुद्दे प्रमुख हैं. विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि इस विषय पर गहराई से चर्चा कर रहे हैं, खासकर मुस्लिम आबादी और उसके बढ़ते प्रतिशत को लेकर। इस बीच बंगाल में बेरोजगारी, महंगाई, घुसपैठ जैसे मुद्दे भी चुनावी केंद्र बने हुए हैं.