scorecardresearch
 
Advertisement

Halla Bol: चाचा पारस से ज्यादा भतीजे च‍िराग पर क्यों उमड़ रहा BJP का प्यार? अंजना के साथ देखें हल्ला बोल

Halla Bol: चाचा पारस से ज्यादा भतीजे च‍िराग पर क्यों उमड़ रहा BJP का प्यार? अंजना के साथ देखें हल्ला बोल

बिहार में एनडीए की बहार है. सीटों का बंटवारा करीब-करीब तय है. चाचा और भतीजे के बीच खींचतान सुलझा दी गई है. भतीजे चिराग पासवान की पार्टी को पांच सीटें दी गई है और बीजेपी के मुताबिक चाचा पशुपति पारस को समझा दिया गया है. बीजेपी और जेडीयू की सीटें भी तय हैं. आधिकारिक घोषणा बाकी है. नीतीश कह रहे हैं कि शाम तक सब कुछ साफ हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement