अहमदाबाद में साल 2026 की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय फ्लावर शो का भव्य उद्घाटन किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने साबरमती नदी के किनारे रिवरफ्रंट पर यह शो शुरू किया. यह फ्लावर शो 22 जनवरी तक चलेगा. इस बार के फ्लावर शो में 30 लाख फूलों का उपयोग किया गया है और इसे 'भारत एक गाथा' की थीम पर सजाया गया है. यह आयोजन अटल ब्रिज के पास हो रहा है। टिकट की कीमत सप्ताह के दिनों में 80 रुपये और सप्ताहांत में 100 रुपये रखी गई है.