अतीत की असीम शांति में लीन है मंडप की महिमा. इसका अटूट मौन सुनाता है कहानी द्वापरयुग की, जब पांडव वनवास के दौरान वन वन भटक रहे थे. उन्हीं दिनों एक सुंदर यक्षिणी यहां विहार किया करती थी.