राधा रानी के रुठने और कृष्ण की मनुहार की कहानी सुनाता ये है मथुरा का राधा कुंड. ये वही कुंड है जिसे राधा ने कृष्ण से रुठ कर अपने कंगन से बनाया था और जिसमें उन्होंने स्नान कर गोहत्या के भागी कृष्ण का साथ देने का पाप धोया था.