सावन का आखिरी सोमवार भोले के भक्तों के लिए बेहद खास है, क्योंकि यही वो दिन है जब शिव भक्तों की भर देते हैं झोली. शिव की पूजा के लिए भक्तों की भीड़ बम भोले की जयकार करते मंदिरों में पहुंचती है. खास तौर पर देवघर में तो भक्तों की भीड़ देखते ही बन रनती है.