धरती पर किसी देवता को अगर जागृत स्वरूप में मान्यता मिली हुई है, तो वो साक्षात हनुमान जी हैं. हनुमान जी के बारे में यही कहा जाता है कि वो कलयुग के अंत तक इस धरती पर विद्यमान रहेंगे और इसके पीछे कारण उनके अंदर का अपार बल, बुद्धि और विद्या है. हनुमान जी का यूं तो हर स्वरूप अपने आप में शक्तिशाली और भक्तों को वरदान देने वाला है, लेकिन हनुमान जी के बाल स्वरूप की महिमा उससे भी ज्यादा महान है.बजरंगबली के बाल रूप की आराधना बेहद कल्याणकारी मानी गई है. बाल हनुमान की पूजा से कई समस्याओं का निवारण हो जाता है. 'धर्म' में जानें बाल हनुमान की महिमा.
dharm episode of 16th jan 2017 baal hanuman worship