भिवानी की रहने वाली 13 साल की हेमलता ने मौत को मात दे दी. एक सड़क दुर्घटना में लोहे का साढ़े तीन फुट का रॉड उसके पेट के आर-पार हो गया, पर उसने हिम्मत से काम लिया. बाद में पांच डॉक्टरों की टीम ने करीब डेढ़ घंटे के ऑपरेशन के बाद हेमलता की जान बचाई.