थोड़ी सी बारिश और थम जाती है दिल्ली,. जी हां आज भी दिल्ली की यही तस्वीर देखने को मिली. जगह जगह लंबा जाम. और उससे जूझते और परेशान होते लोग. तस्वीरों में आप देख सकते हैं एमबी रोड की तस्वीर. जहां बारिश की वजह से कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा. वहीं दिल्ली के देशबंधु गुप्ता मार्ग का भी यही हाल रहा .