गोविंदा आला रे की गूंज पूरे मुंबई में सुनाई दे रही है. गोविंदा की टोलियों से शहर के चौक चौबारे भर चुके हैं. गोविंदा मंडल लगातार कड़ी मेहनत और जोश के दम पर दही हांडी को फोड़ रहे हैं. मुंबई से सटे ठाणे के पांच पखाड़ी में लगी है सबसे ऊंची दही हांडी और उसे फोड़ने वाले को मिलेगा पूरे 75 लाख रुपए का इनाम.