कहां गया अक्षय, गाजियाबाद के बीटेक के छात्र अक्षय को लेकर घरवाले पुलिस से यही सवाल पूछ रहे हैं. वो तो दोस्तों के साथ गंगनहर में मौजमस्ती के लिए गया था, लेकिन लौट नहीं पाया. उसके साथ गए दोस्त भी डर के मारे नहर से बाहर निकल आए, लेकिन अक्षय नहीं निकल पाया.