बीती रात अचानक बिग बॉस-13 के विजेता, मशहूर टीवी कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया. 10 वर्ष पहले तक यही विचार सत्य माना गया कि दिल की बीमारी तो बुजुर्ग लोगों को होती है, लेकिन फिटनेस पर ध्यान देने वाले सिद्धार्थ शुक्ला को हार्ट अटैक सिर्फ 40 वर्ष की उम्र में आ गया और यहां आपके ध्यान देने वाली दस्तक ये है कि देश में 40 फीसदी दिल के मरीज ऐसे हैं, जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम ही है. तो क्या जो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दुखद घटना हुई वो हमारे देश के युवाओं के लिए एक सबक और सीख है. अगर हां तो कौन सी सीख, कौन सा सबक? क्या जिंदगी सरल बनाने की दौड़ में सितारे हों या आम आदमी वो लाइफ स्टाइल चमकाने के चक्कर में लाइफ स्टाइल डिस्ऑर्डर का शिकार हो रहे हैं? इन सवालों के साथ देखें दस्तक का ये एपिसोड.