चीन के सामरिक धोखे का जवाब पहले पूर्वी लद्दाख में सैनिकों ने दिया, अब बातचीत के टेबल पर जवाब देने की घड़ी आ गई. शनिवार सुबह दोनों देशों के लेफ्टिनेंट जनरल स्तर के अधिकारी बातचीत करेंगे. भारत ने एक ऐसे फौजी अफसर को बातचीत में लगाया है जिसको युद्ध और शांति दोनों समय में काम करने का अच्छा खासा अनुभव है. देखें ये खास प्रोग्राम.