अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump और रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin के बीच अलास्का में एक महत्वपूर्ण बैठक हो जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य तीन साल से अधिक समय से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के रास्ते तलाशना है. व्हाइट हाउस ने तत्काल युद्धविराम की संभावना से इनकार किया है, लेकिन इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. बैठक से पहले ट्रंप ने संघर्ष विराम की इच्छा जताते हुए कहा कि अगर बातचीत सही दिशा में नहीं गई तो वह चले जाएंगे.