दिल्लीवालों अगले तीन दिन सावधान रहिएगा. घर से निकलें तो बारिश से बचने के हर इंतजाम के साथ निकलें. सोमवार को दो घंटों की बारिश में राजधानी का ऐसा ही बुरा हाल हुआ और मौसम विभाग कह रहा है कि ये हालत अगले तीन दिनों तक रहने वाली है.