चाल में आज आपको बताएंगे ज्योतिष में ग्रहों के सम्बन्ध और स्थिति से तमाम तरह के शुभ और अशुभ योग बनते हैं. इनमे पांच तरह के योग सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं, जिनको "पंचमहापुरुष योग" कहा जाता है. ज्योतिष में पांच ग्रहों से ही जीवनचर्या निर्धारित होती है, और चूंकि ये योग इन्ही पांच ग्रहों से बनते हैं अतः ये महत्वपूर्ण हो जाते हैं, वो पांच ग्रह हैं- बृहस्पति, शनि, शुक्र, मंगल और बुध. इनके बारे में उल्लेख वराहमिहिर की पुस्तक "वृहज्जातक" में सबसेप्रमाणिक रूप से पाया जाता है. इन ग्रहों की विशेष स्थिति से पञ्च-महापुरुष योग बनता है,जो व्यक्ति को विशेष बना देता है.