चाल चक्र में आज आपको बताएंगे क्या होता है अधिक मास? हिन्दू पंचांगों में बारह मास होते हैं. यह सूर्य की संक्रांति और चंद्रमा पर आधारित होते हैं. हर वर्ष सूर्य और चंद्र मास में लगभग 11 दिनों का अंतर आ जाता है. तीन वर्ष में यह अंतर लगभग एक माह का हो जाता है. इसलिए हर तीसरे वर्ष अधिक मास आ जाता है. इसको लोकाचार में मलमास भी कहा जाता है. इस बार आषाढ़ में अधिक मास रहेगा. यह 16 मई से 13 जून तक रहेगा.