हाथों की उंगलियों से व्यक्ति की किस्मत की किताब खुल जाती है. हाथ की सबसे छोटी उंगली कनिष्ठा होती है. ये उंगली आपकी आर्थिक स्थिति और बुद्धि का स्तर बताती है. ये उंगली जितनी लंबी होगी, व्यक्ति उतना ही बुद्धिमान होगा. ये उंगली अगर टेढ़ी-मेढ़ी हो या छोटी हो तो व्यक्ति तो जीवन में उतार-चढ़ाव झेलने पड़ते हैं.अनामिका उंगली वो उंगली है जिसे रिंग फिंगर के नाम से भी जाना जाता है. इस उंगली से व्यक्ति की भावनाएं, स्वास्थ्य और नाम-यश देखा जाता है. इस उंगली का ज्यादा लंबा होना व्यक्ति को क्रोधि और दुस्साहसी बताता है. उंगलियों से जानें अपने आने वाले कल के बारे में.