ईरान और इजरायल की भयानक लड़ाई जारी है. दोनों ओर से नुकसान भी बढ़ा है. इजरायल, ईरान के सैन्य ठिकानों, न्यूक्लियर साइट्स और साइंटिस्ट्स और तेल डिपो को खत्म करने का दावा कर रहा है. जबकि ईरान ने हाइफा से लेकर तेल अवीव तक और वेस्ट बैंक से लेकर बेएत याम तक बैलिस्टिक मिसाइलों से कोहराम मचाया. देखें 'ब्रेकिंग न्यूज.'