कश्मीर में खौफ मचाने वाले दहशतगर्दों की तलाश जारी है और आज हालात का जायजा लेने खुद आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे पुंछ में एलओसी पर हैं. राजौरी-पुंछ के जंगल में पिछले नौ दिन से आतंकियों की तलाश हो रही है. जनरल नरवणे आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबल द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे हैं. साथ ही कश्मीर की सुरक्षा हालात की भी समीक्षा करेंगे. तो क्या उम्मीद की जा सकती है कि जम्मू-कश्मीर में इस बड़े काउंटर टेरर ऑपरेशन से आतंकवाद पर लगाम लगेगी? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने गौरव सावंत के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.