scorecardresearch
 
Advertisement

अब वेस्ट नाइल फीवर ने दी दस्तक, जानें अक्सर बीमारियों के लिए एंट्री पॉइंट क्यों बनता है केरल?

अब वेस्ट नाइल फीवर ने दी दस्तक, जानें अक्सर बीमारियों के लिए एंट्री पॉइंट क्यों बनता है केरल?

केरल सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में वेस्ट नाइल फीवर पर अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में इसके मामले दिख रहे हैं, वहीं त्रिशूर में संक्रमण से एक मौत हो चुकी है. केरल से किसी बीमारी की शुरुआत होना नया नहीं. पहले भी ज्यादातर विषाणुजन्य बीमारियों की एंट्री केरल से होती रही है. आइए जानते हैं ऐसा क्यों है कि ये दक्षिणी राज्य अक्सर बीमारियों के लिए एंट्री पॉइंट बनता रहा है?

Advertisement
Advertisement