आपने एक से बढ़कर एक खेल देखे होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे खेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शायद आपको हैरान कर दे. 20वीं सदी की शुरुआत में एक बड़ी गेंद को पुश करने का खेल भी चलन में आया था, ये गेंद एक छोटे हाथी के आकार की थी. अमेरिकी इतिहास के भूले बिसरे खेलों में पुशबॉल का ये खेल भी शामिल है.