दिल्ली जन्म भूमि, मुंबई कर्मभूमि और कोलकाता नाइराइडर्स से मिली बड़ी पहचान, ये शुरुआती लाइन अंगकृष रघुवंशी पर एकदम मुफीद बैठती है. दिल्ली में पैदा हुए अंगकृष ने मुंबई में घरेलू क्रिकेट खेला, लेकिन आईपीएल में कोलकाता के लिए 3 अप्रैल 2024 को 18 साल 303 दिन की उम्र में उन्होंने जो डेब्यू पारी खेली, वो अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है.