भारत ने 22 अक्टूबर 2008 को चंद्रयान मिशन लॉन्च किया. इस दिन पृथ्वी की कक्षा के बाहर किसी अन्य खगोलीय पिंड पर मिशन भेजने की अपनी क्षमताओं की भारत ने घोषणा की. तब तक केवल चार देश अमेरिका, रूस, यूरोप और जापान ही चंद्रमा पर एक मिशन भेजने में कामयाब रहे थे. इसके बाद ऐसा करने वाला भारत पांचवां देश बन गया था.