सर्दियों में कार ड्राइविंग के दौरान सबसे बड़ी समस्या कोहरे के चलते विंडशील्ड पर जमने वाले फॉग से होती है. ज़्यादातर वाहन चालकों के लिए घुंध कोहरा या फॉग सेफ ड्राइविंग के लिए चुनौती बन जाता है. घने कोहरे के बीच सेफ ड्राइविंग और फॉग से निपटने के लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं.